कालाढूंगी:कोरोना से जंग में समाज का हर वर्ग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. इसी कड़ी में चकलुवा निवासी बीना पंत ने एक ऑटोमैटिक सेैनेटाइजर मशीन बनाई है. इस सैनेटाइजर की खासियत यह है कि यह सेंसर के माध्यम से लोगों को सैनेटाइज करने का काम करेगा, यानी किसी को कुछ भी छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यही नहीं यह सैनेटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेगा, एक व्यक्ति के बाद कुछ समय रुककर ही दूसरे व्यक्ति को सैनेटाइज किया जा सकेगा. बीना पंत ने बताया कि वे सरकार की मदद से इन मशीनों को ज्यादा भीड़ वाली जगहों जैसे अस्पताल, बैंक, विद्यालय, सरकारी दफ्तर आदि पर लगाना चाहती हैं. इस मशीन को बनाने में 15 से 18 हजार रुपये का खर्च आया है.