रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के दो जवानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. बुरी तरह घायल हुए कर्मचारियों को उनके साथियों ने बमुश्किल मधुमक्खियों के झुंड से बचाया. घटना बिजरानी रेंज की चीड़पानी श्रोत के कंपार्टमेंट नंबर 6 और 4 के मिलान की बताई जा रही है.
जंगल में गश्त पर निकले STPF के जवानों पर मधुमक्खियों का हमला, दो घायल - bee attacked STPF jawan at corbett tiger reserve ramnagar
स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (STPF) पर मधुमक्खियों का हमला. दो जवानों को किया गंभीर घायल. अस्पताल में दोनों का इलाज जारी.
दरअसल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के एसटीपीएफ के जवानों पर गश्त के दौरान गुरुवार को मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में गश्त कर रहे चार जवानों में से 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. साथी जवानों ने मधुमक्खियों को भगाने के लिए जंगल में आग जलाई तब जाकर मधुमक्खियों ने उनका पीछा छोड़ा.
इसके बाद जवान घायलों को मालानी चौकी लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने फोन पर अपने रेंज अधिकारी को घटना की जानकारी दी. विभाग द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.