हल्द्वानी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को बीएड विशेष शिक्षा के दो अन्य पाठ्यक्रमों और पुस्तकालय विज्ञान के अंतर्गत बीलिब पाठ्यक्रम की मान्यता दी है. विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र में यूजीसी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान सत्र 2021 से श्रवण बाधिता एवं दृष्टिबाधिता में बीएड विशेष पाठ्यक्रम चलाये जाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने यूजीसी द्वारा भेजे गए पत्र के बारे में स्पष्ट किया कि विवि वर्तमान सत्र में ही बीएड विशेष शिक्षा के अंतर्गत श्रवण बाधित एवं दृष्टिबाधित पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया अगले सप्ताह से प्रारंभ कर देगा. साथ ही यूजीसी द्वारा बीलिब पाठ्यक्रम को भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्रदान की गई है. जिसके माध्यम से पुस्तकालय विज्ञान के अंतर्गत लाइब्रेरियन पाठ्यक्रम में अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं.