हल्द्वानीःवन प्रभाग के नंधौर वैली में खूबसूरत तितली जोन तैयार की गई है. इस तितली जोन में 32 प्रजातियों के तितलियों मौजूद हैं. जिनका यहां संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है. इस तितली जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिससे नंधौर वैली में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकें.
प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नंधौर वैली में तितलियों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर विभाग की ओर से बीते कई सालों से काम किया जा रहा है. ऐसे में तितली जोन के पुनरोद्धार के तहत अब वहां पर 32 प्रजातियों के तितलियों को संरक्षण और संवर्धन करने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि तितलियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए यहां पर पर्याप्त मात्रा में फूल व बगीचे तैयार किए गए हैं, जो तितलियों को आकर्षित करते हैं. जिससे तितलियों के वास स्थल के माध्यम से उन्हें संरक्षित किया जा सकें.