उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तूफान में पेड़ गिरने से कई चमगादड़ों की दबने से मौत, संक्रमण फैलने का खतरा - bat news

तूफान आने से लाल कुआं में चमगादड़ों से भरा एक पेड़ गिर गया. जिसमें कई चमगादड़ों की दबकर मौत हो गई.

lalkuan
चमगादड़ मरे

By

Published : May 13, 2020, 8:06 PM IST

हल्द्वानी: बीते रविवार को भीषण आंधी तूफान के चलते लाल कुआं में चमगादड़ों से भरा एक पेड़ गिर गया था. जिसमें कई चमगादड़ दबकर मर गए. चमगादड़ों के मरने से आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध आनी शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का डर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है.

तूफान में पेड़ गिरने से कई चमगादड़ों की दबने से मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि चमगादड़ों के मौत से वहां दुर्गंध उठना शुरू हो गई है. पेड़ के नीचे हजारों की संख्या में चमगादड़ दबे हुए हैं. वन विभाग और जिला प्रशासन को सूचित करने के बाद भी मरे हुए चमगादड़ों की कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है.

पढ़ें:क्वारंटाइन सेंटर में दो प्रवासियों ने शराब पीकर किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

लोगों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से मरे हुए चमगादड़ों को हटाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में इलाके में संक्रामक बीमारी फैलने की खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details