रामनगरः कॉर्बेट पार्क के सर्फदुली रेंज में ट्रेंकुलाइज की गई बाघिन की डीएनए रिपोर्ट (DNA report of tranquilised tigress) आ गई है. डीएनए रिपोर्ट में पुष्टी हो गई है कि सर्फदुली रेंज में 2 वनकर्मियों पर हमला करने वाली बाघिन (Tranquilized tigress turns cannibal) वही है. साथ ही बाघिन के नरभक्षी होने की पुष्टी (DNA report confirms tigress cannibalism) भी हो गई है. रिपोर्ट में बाघिन और वन कर्मी सैंपल के डीएनए का मिलान हुआ है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के अंतर्गत सर्फदुली रेंज में 15 जून एवं 17 जून 2022 को बाघ द्वारा वनकर्मी पर हमला किए जाने के 2 प्रकरण घटित हुए थे. घटना के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कार्मिकों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कठिन प्रयास के बाद 8 जुलाई को एक मादा बाघ को सर्फदुली रेंज से ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा था. वहीं, पार्क प्रशासन ने इस बाघिन को कैमरा ट्रैप के आधार पर और घटना वाले क्षेत्र में उसकी मूवमेंट की वजह से हमलावर माना था. ओ
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट के सर्फदुली रेंज में बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया