उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बसंतोत्सव का आगाज, पहाड़ी संस्कृति की झलकियां - बसंतोत्सव रामनगर नैनीताल न्यूज

4 दिनों तक चलने वाले बसंतोत्सव का आगाज हो गया है. उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोक कलाकारों ने जुलूस के माध्यम से नगर में रंगारंग झांकियां निकाली.

बसंतोत्सव का आगाज रामनगर नैनीताल, basanta utsav ramnagar nainital news
बसंतोत्सव का आगाज.

By

Published : Jan 29, 2020, 11:09 PM IST

रामनगर:नगर में27वें बसंतोत्सव का आगाज हो गया है. ऐसे में पर्वतीय सभा पैठपड़ाव में 4 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव की धूम यहां बनी रहेगी. बुधवार को भाजपा नेता भगीरथ लाल चौधरी ने इस उत्सव का शुभारंभ किया. वहीं, 27 सालों से यहां लगातार बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.

बसंतोत्सव का आगाज.

महोत्सव के पहले दिन प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोक कलाकारों ने नगर में रंगारंग झांकियां निकाली. वहीं, उत्सव में आगामी दिनों में होने वाले सभी कार्यक्रम उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित होंगे. जिनमें कुमाऊं और गढ़वाल के अलग-अलग जनपदों से आए लोक कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. वहीं, उत्तराखंड की संस्कृति को कलाकारों द्वारा नाटक और लोकगीतों एवं कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बर्फ से लकदक हुई देवभूमि की वादियां, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

आपको बता दें कि रामनगर के अलावा बसंतोत्सव कहीं और नहीं मनाया जाता. प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय सभा के आयोजकों ने बताया कि उन्होंने सरकार से कई बार इस मेले को राजस्तरीय मेले की मान्यता देने की मांग की, लेकिन सरकार ने आजतक इस आयोजन को अपने कैलेंडर में शामिल नहीं किया, न ही कोई अनुदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details