रामनगर:नगर में27वें बसंतोत्सव का आगाज हो गया है. ऐसे में पर्वतीय सभा पैठपड़ाव में 4 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव की धूम यहां बनी रहेगी. बुधवार को भाजपा नेता भगीरथ लाल चौधरी ने इस उत्सव का शुभारंभ किया. वहीं, 27 सालों से यहां लगातार बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
महोत्सव के पहले दिन प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोक कलाकारों ने नगर में रंगारंग झांकियां निकाली. वहीं, उत्सव में आगामी दिनों में होने वाले सभी कार्यक्रम उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित होंगे. जिनमें कुमाऊं और गढ़वाल के अलग-अलग जनपदों से आए लोक कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. वहीं, उत्तराखंड की संस्कृति को कलाकारों द्वारा नाटक और लोकगीतों एवं कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा.