उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस सभी के लिए घातक, टुकड़े-टुकड़े गैंग शामिल करने वाली है पार्टी: बंशीधर भगत - बंशीधर के विवादित बयान

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly election 2022) होने हैं. ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. राजनेता जनता को रिझाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी में जनता को सोच समझकर वोट देने की अपील की. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को शामिल करने वाली पार्टी करार दिया.

bansidhar bhagat statement on tukde tukde gang
बंशीधर भगत टुकड़े टुकड़े गैंग बयान

By

Published : Dec 2, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:22 PM IST

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत (Cabinet Minister Bansidhar Bhagat) ने कुसुमखेड़ा क्षेत्र में ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल का उद्घाटन किया. ऐसे में अब क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. इस दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि एक महीने के भीतर वंचित लोगों के घरों तक पेयजल कनेक्शन पहुंचना चाहिए. वहीं, भगत कांग्रेस पर तीखा हमला करने से भी नहीं चूके.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए कहा कि अब चुनाव का समय आने वाला है, लिहाजा इस बार लोगों को विशेष रूप से यह तय करना है कि उन्हें मतदान किसके पक्ष में करना है. वहीं, भगत ने कांग्रेस पर विवादित बयान (Bansidhar bhagat controversial statement) दिया है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी वो है जिसने देश के टुकड़े गैंग के लोगों को अपनी पार्टी का सम्मानित सदस्य बनाया है. दूसरी तरफ मोदी के नेतृत्व में देश में राष्ट्रवादी पार्टी चल रही है. लिहाजा यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.

बंशीधर भगत का विवादित बयान.

ये भी पढ़ेंःसबकी नजरों से दूर हरक और प्रीतम के बीच गुफ्तगू, जानिए किस मुद्दे पर हुई बातचीत

तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियों से देश को बचाएंःगौर हो कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत (Bansidhar Bhagat Targets on Congress) अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए पेयजल ओवरहेड टैंक का शुभारंभ करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता से यह अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव (Uttarakhand assembly election 2022) में आपको सोच समझकर मतदान करना है. क्योंकि देश में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियों से देश को बचाना है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details