कालाढूंगीःउत्तराखंडविधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कालाढूंगी विधानसभा सीट के अंतर्गत कोटाबाग में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत में जनसंपर्क किया और जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी.
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कालाढूंगी विधानसभा सीट में जीत के साथ हैट्रिक लगाने को तैयार है. बीजेपी, कांग्रेस को भी साथ में लेकर चल रही है और उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. इस बार बंशीधर की जीत के साथ भी कांग्रेस की भी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं.
बंशीधर भगत का राजनीति सफरःबीजेपी ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से बंशीधर भगत को प्रत्याशी घोषित किया है. बंशीधर भगत उत्तराखंड की राजनीति में कोई नया नाम नहीं है. बंशीधर भगत उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड बनने तक 6 बार विधायक बन चुके हैं. यूपी सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःत्रिवेंद्र ने नाराज गजराज बिष्ट को मनाया, बंशीधर भगत की राह हुई आसान, नामांकन लेंगे वापस
बंशीधर भगत भगत साल 1991 में पहली बार नैनीताल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. नैनीताल विधानसभा सीट से साल 1993 और 1996 में भी विधायक बने. साल 1996 में खाद्य रसद, पर्वतीय विकास, वन राज्यमंत्री बने. जबकि, साल 2000 में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, दुग्ध, गन्ना मंत्री की जिम्मेदारी मिली.