उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार पलायन रोकने के लिए कर रही हर संभव प्रयास: बंशीधर भगत - migration

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार और पलायन रोकने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.

etv bharat
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Nov 9, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 6:24 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे हो गए हैं. जिसे लेकर प्रदेशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही राज्य को आगे ले जाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की. बंशीधर भगत ने कहा कि इस राज्य को पूर्व प्रधानमंत्री स्वं अटल बिहारी वाजपेयी ने जन्म दिया है. इस मौके पर उन्हें भी याद किया जाना चाहिए.

सरकार पलायन रोकने के लिए कर रही हर संभव प्रयास

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत राज्य में पलायन और रोजगार के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की. बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार और पलायन रोकने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. मंत्रिमंडल के विस्तार पर बात करते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का विवेक है. इस बात को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है.
ये भी पढ़ें :दुर्गापाल का कर्मकार कल्याण बोर्ड पर भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अभी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व माताओं बहनों के सपनों का प्रदेश नहीं बन पाया है. लोगों को रोजी-रोटी के लिए आज भी पलायन करना पड़ रहा है. राज्य में तब तक पलायन नहीं रुकेगा, जब तक सरकार रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था नहीं करती है. लिहाजा राज्य को आगे बढ़ने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना है. जिसमें प्रदेश की जनता के साथ ही सरकारों को भी काम करना होगा.

Last Updated : Nov 9, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details