हल्द्वानीः बीजेपी जहां वंशवाद की राजनीति के लिए कांग्रेस पर हमलावर रहती है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत अपने पुत्र को राजनीतिक विरासत सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बंशीधर भगत के पुत्र विकास भगत कालाढूंगी से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
भगत द्वारा अपने पुत्र को विधानसभा का प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाए शुरू हो गई हैं. बंशीधर भगत की उम्र 70 साल से अधिक हो चुकी है ऐसे में अपने पुत्र को कालाढूंगी विधानसभा का प्रतिनिधि बनाकर एक तीर से कई निशाने साध सकते हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि 2022 के चुनाव में विकास भगत कालाढूंगी क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. दूसरी ओर कालाढूंगी से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे अन्य लोगों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
बंशीधर भगत ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि उनको बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और उसको पूरा करने के लिए प्रदेश के 70 विधानसभाओं का दौरा करना है और वहां की जिम्मेदारी देखनी है.
ऐसे में वह अपने विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षित ध्यान नहीं दे पाएंगे. जिसके चलते उन्होंने अपने पुत्र विकास भगत को विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जिसकी जिलाध्यक्ष से संस्तुति भी मिल गई है.