उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कथित ऑडियो वायरल, कार्यकर्ता पर कस रहे तंज - ईटीवी भारत

कालाढूंगी में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वे स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

banshidhar-bhagats-so-called-audio-viral-in-kaladhungi
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का ऑडियो वायरल

By

Published : Dec 15, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 3:53 PM IST

कालाढुंगी:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल मचनी शुरू हो चुकी है. इस कड़ी में इन दिनों कालाढूंगी में एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि उक्त ऑडियो उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत (Cabinet Minister Banshidhar Bhagat) का है. वायरल ऑडियो (viral audio) में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, स्थानीय कार्यकर्ता से बात करते सुनाई दे रहे हैं. जिसमें वे कार्यकर्ता से दूसरे प्रतिनिधि के साथ मेलजोल बढ़ाने पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं.


ऑडियो में सुना जा सकता है कि किस तरीके से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता से पहले हालचाल पूछते हुए एकदम तंज मारते हैं. जिसमें वे कहते हैं शायद आजकल पैसे में ज्यादा ताकत हो गई है. जो तुम्हें पैसा दे देगा उसके साथ लटक जाओगे क्या? जिस पर कार्यकर्ता अपनी बात रखता है.

पढ़ें-महेंद्र भाटी हत्याकांड: नैनीताल HC ने तीसरे आरोपी करण पाल यादव को किया बरी

जिसके बाद बंशीधर भगत कह रहे हैं तुम्हारे लिए हमने सड़क बनाई, नहर बनाई और तुम मनोज पाठक की तरफ लटकने को तैयार हो. बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी से मनोज पाठक भी चुनाव की ताल ठोंकते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में वायरल हो रहा ये ऑडियो कालाढूंगी में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें-महेंद्र भाटी हत्याकांड: चौथा आरोपी परनीत भाटी भी रिहा, नैनीताल हाईकोर्ट ने दिया आदेश

बता दें कालाढुंगी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से लगभग आधा दर्जन उम्मीदवार मैदान में हैं. ऐसे में सभी उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं.

Last Updated : Dec 15, 2021, 3:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Audio viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details