हल्द्वानी: बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. बंशीधर भगत ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है. उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से उनको राजयोग मिला है. वहीं, हरदा की हार पर उन्होंने कहा कि हरीश रावत मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना रहे थे, ऐसे में जनता ने उनको नकार दिया है.
मुस्लिम यूनिवर्सिटी वालों को जनता ने नकारा, बीजेपी को मिला श्रीराम का आशीर्वाद: बंशीधर भगत - Banshidhar statement on Dhami defeat
उत्तराखंड में बीजेपी की शानदार वापसी पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें श्रीराम का आशीर्वाद मिला है. जबकि मुस्लिम यूनिवर्सिटी वालों को जनता ने नाकार दिया.
वहीं, पुष्कर सिंह धामी के हार पर बंशीधर ने कहा राजनीति में हार जीत लगी रहती है. मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय हाईकमान को करना है, जो भी केंद्रीय हाईकमान फैसला करेगा. सभी उसका स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें:सीएम धामी भी हुए 'धड़ाम', नहीं तोड़ पाए राज्यगठन से चला आ रहा मिथक
साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान उनके ऊपर कई तरह के कीचड़ उछाले गए, लेकिन जनता ने उसको नकारते हुए विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. विरोध करने वालों को जनता ने बुरी तरह से सबक सिखाया है और भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनने जा रही है.