उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के वार पर बंशीधर भगत का पलटवार, हरीश रावत को बताया कांग्रेस का कालनेमि

बंशीधर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए कहा है कि आप तो कांग्रेस के कालनेमि हैं, और हनुमान जी को हाथों कालनेमि का अंत हुआ था.

banshidhar-bhagat-called-harish-rawat-the-congress-kalnemi
हरदा के वार पर बंशीधर भगत का पलटवार

By

Published : Jul 19, 2020, 7:17 PM IST

हल्द्वानी: हरीश रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है. पहले हरीश रावत ने बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पाठ तो दशरथ का करते हैं लेकिन संवाद रावण के बोलते हैं. जिसके बाद आज बंशीधर भगत ने फेसबुक लाइव कर हरीश रावत पर हमला बोला. उन्होंने हरीश रावत को कांग्रेस का कालनेमि बताया है.

बंशीधर भगत ने फेसबुक के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नसीहत दी है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए कहा है कि आप तो कांग्रेस के कालनेमि हैं, और हनुमान जी को हाथों कालनेमि का अंत हुआ था. रावण ने हनुमान जी का रास्ता रोकने के लिए कालनेमि को भेजा था लेकिन कालनेमि हनुमान जी का रास्ता नहीं रोक पाया. ठीक उसी प्रकार 2022 में भी यह हनुमान रूपी जनता आप जैसे कालनेमि को फिर से परास्त करेगी.

बंशीधर भगत का फेसबुक पोस्ट

पढ़ें-सावन शिवरात्रि 2020: टपकेश्वर महादेव मंदिर में बंदिशों के बीच दिखी आस्था

बंशीधर भगत ने हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के लिए तो आपने अपने ही मुख्यमंत्री की जड़ों में खूब मट्ठा डाला. उन्होंने कहा आप रायता फैलाने में विशेषज्ञ हैं, लेकिन अब आपके सारे खेल दुनिया जान चुकी है. पार्टी के नेता भी इस वक्त आपके इस रायते से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: 2017 की हार से भी कांग्रेस नहीं ले रही सबक, 'नाक' के चक्कर में दाव पर साख

बंशीधर भगत ने कहा है हम सनातन परंपरा का निर्वहन सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोग हैं. हम लोग भगवान राम के भक्त हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि अयोध्या में पावन राम चंद्र भूमि पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है. रावण रूपी हम नहीं है, वह कांग्रेसी नेता और उनकी सारी सरकार है. जिन्होंने भगवान राम के काल्पनिक होने का दावा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details