उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश के मुफ्त बिजली-पानी के बयान पर उठाये सवाल - विधानसभा चुनाव-2022

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के मुफ्त पानी देने और बिजली के दाम कम करने के सवाल किया है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने मुफ्त में पानी क्यों नहीं दिया.

banshidhar-bhagat
बंशीधर भगत

By

Published : Feb 7, 2021, 4:44 PM IST

हल्द्वानी:विधानसभा चुनाव-2022 में एक साल का समय बचा हुआ है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में लगा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में शनिवार को प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए 4 साल के कार्यकाल को असफल बताया है, तो वहीं उनकी सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त पानी और सस्ती दरों में बिजली उपलब्ध कराने की बात बीजेपी सियासी स्टंट बता रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के मुफ्त पानी देने और बिजली के दाम कम करने के सवाल पर कहा है कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने मुफ्त में पानी क्यों नहीं दिया, आज सत्ता पाने के लिए सियासी स्टंट किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष द्वारा बीजेपी सरकार की 4 साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताने पर बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि निराश लोग निराशाजनक बात करते हैं. बीजेपी सरकार ने पिछले 4 सालों में लगातार विकास के काम किए हैं और आगे भी बीजेपी सरकार द्वारा विकास का कार्य जारी रहेगा.

पढ़ें:रुक्मणी आयरन स्टील प्लांट में मजदूर की गिरने से मौत, कंपनी प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप

बंशीधर भगत ने कहा कि बिजली के दामों में वृद्धि होना एक रूटीन प्रक्रिया है. इस पर किसी तरह की सियासत करने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details