नैनीताल: जिले के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में दशकों पुरानी विद्युत शवदाह गृह की मांग पूरी हुई. हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इसका शिलान्यास किया. 2 करोड़ 91 लाख की लागत से बनने वाला विद्युत शवदाह गृह 6 महीने में पूरा हो जाएगा. जिसके बाद शवों का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण हो जाने से गौला नदी के पानी को दूषित होने से बचाया जा सकेगा.
कई दशकों से रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग चल रही थी. बरसात के दिनों में लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. वहीं, गोला नदी में उफान आ जाने और लकड़ियां गीली हो जाते से शवों को जलाने के लिए डीजल के अलावा टायर ट्यूब का इस्तेमाल करना पड़ता था. ऐसे में कई बार गौला नदी में अधजले शवों के अंगों को बहाने से नदी का पानी दूषित होने की समस्या सामने आ रही थी.