उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चित्रशिला घाट में विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास - Chitrashila Ghat at Ranibagh in haldwani

रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर विद्युत शवदाह गृह निर्माण की दशकों पुरानी मांग के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हल्द्वानी मेयर ने इसकी नींव रखी.

चित्रशीला घाट में विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास
चित्रशीला घाट में विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास

By

Published : Feb 6, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:47 PM IST

नैनीताल: जिले के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में दशकों पुरानी विद्युत शवदाह गृह की मांग पूरी हुई. हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इसका शिलान्यास किया. 2 करोड़ 91 लाख की लागत से बनने वाला विद्युत शवदाह गृह 6 महीने में पूरा हो जाएगा. जिसके बाद शवों का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण हो जाने से गौला नदी के पानी को दूषित होने से बचाया जा सकेगा.

कई दशकों से रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग चल रही थी. बरसात के दिनों में लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. वहीं, गोला नदी में उफान आ जाने और लकड़ियां गीली हो जाते से शवों को जलाने के लिए डीजल के अलावा टायर ट्यूब का इस्तेमाल करना पड़ता था. ऐसे में कई बार गौला नदी में अधजले शवों के अंगों को बहाने से नदी का पानी दूषित होने की समस्या सामने आ रही थी.

चित्रशीला घाट में विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास

ये भी पढ़ें:रामलीला मैदान का होगा जीर्णोद्धार, प्रस्ताव पालिका बोर्ड से पारित

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने बताया कि विद्युत शवदाह गृह में एक इलेक्ट्रॉनिक शवदाह, 3 परंपरागत शवदाह गृह के अलावा 2 इम्प्रूव्ड शवदाह गृह का निर्माण किया जाना है. उन्होंने, बताया कि 6 माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और जल्द शवों के अंतिम संस्कार के लिए खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details