हल्द्वानीःकैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ऐसे कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि उनकी सरकार नजूल भूमि को मालिकाना हक देने जा रही है. जो लोग सालों से नजूल भूमि पर काबिज हैं, उनको कम दामों पर वह भूमि उनको अलॉट की जाएगी.
रविवार को हल्द्वानी में मीडिया से रूबरू होते हुए बंशीधर भगत ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही आगामी 2022 में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया. बंशीधर भगत ने कहा कि उनका जब घर हल्द्वानी में था. तब वह हल्द्वानी विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. अब उनका घर कालाढूंगी विधानसभा में हैं और दो बार के वहीं से लगातार विधायक हैं. इस बार भी वह कालाढूंगी से ही चुनाव लड़ेंगे.