हल्द्वानी:बिजली विभाग के अधिकारियों से नाराज होकर स्थानीय जनता के साथ धरने पर बैठे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत बैकफुट पर आ गए हैं. किरकिरी होने के बाद अब बंशीधर भगत सफाई देते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि मौके पर जनता के साथ बैठने को धरने का नाम देना गलत है. उन्होंने कहा है कि खड़े-खड़े पैरों में दर्द हो गया था, इसलिए वो जमीन पर बैठ गये.
भगत ने कहा है कि हकीकत यह है कि पार्षद का फोन आने के बाद वो मौके पर गये थे.अ ब जनता के साथ मौके पर बैठ जाने को धरने के नाम देना गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर भी हमारी जनता का शोषण या उत्पीड़न होगा, वो वहां 10 बार जाएंगे. बंशीधर भगत के मुताबिक इस मामले में उनके पार्षद को जनता का भारी आक्रोश झेलना पड़ा है और पार्षद ने उनको कई फोन किये थे.