उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत का आरोप, प्रवासियों की राह में सबसे बड़ा रोड़ा कांग्रेस और आप - State President Bansidhar Bhagat News

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड के करीब दो लाख 30 हजार प्रवासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन घर वापसी के लिए कराया है. लेकिन, कांग्रेस शासित और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार प्रवासियों को उत्तराखंड जाने की अनुमति नहीं दे रही है.

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : May 21, 2020, 10:30 PM IST

नैनीताल:लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों की वापसी का सिलसिला जारी है. जबकि, प्रवासियों के नाम पर सियासत भी जमकर हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप शासित प्रदेश उत्तराखंड के प्रवासियों को घर नहीं आने दे रहे हैं.

बंशीधर भगत का आरोप

बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड के करीब दो लाख 30 हजार प्रवासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन घर वापसी के लिए कराया है. लेकिन, कांग्रेस शासित और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार प्रवासियों को उत्तराखंड जाने की अनुमति नहीं दे रही है. जिसकी वजह से आज लाखों की संख्या में प्रवासी दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. साथ ही कई जगह ऐसी हैं, जो रेड जोन में है. इस वजह से भी कई स्थानों से प्रवासियों को उत्तराखंड वापस नहीं लाया जा सका है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के चलते साफ हुआ घग्गर नदी का पानी, किसानों को बंपर पैदावार की उम्मीद

उनका कहना है कि प्रवासी लोग अब उत्तराखंड सरकार से नाराज होने लगे हैं कि उन्हें सरकार वापस लाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. लेकिन, इसके लिए केवल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details