उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत और सरिता आर्य ने किया नामांकन, कांग्रेस पर साधा निशाना - sarita arya filed nomination

बीजेपी से कालाढुंगी सीट से बंशीधर भगत और नैनीताल से सरिता आर्य ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भगत ने बीजेपी के जीत का दम भरा. वहीं, सरिता आर्य ने कांग्रेस और हरीश रावत पर महिलाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया.

banshidhar-bhagat-and-sarita-arya-filed-nomination
बंशीधर भगत और सरिता आर्य ने किया नामांकन

By

Published : Jan 27, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:08 PM IST

कालाढुंगी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कालाढुंगी विधानसभा से नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा काम के आधार पर जनता, उन्हें एक बार फिर से जिताएगी. वहीं, कांग्रेस में महिला दावेदारों की अनदेखी को लेकर सरिता आर्य ने निशाना साधा.

कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं के साथ कालाढूंगी तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी और नोडल अधिकारी रेखा कोहली के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बंशीधर ने कहा उन्होंने क्षेत्र में हर छोटे बड़े काम किए हैं. इसलिए क्षेत्र की जनता उनके साथ है. इस बार भी जनता उन्हें भारी बहुमतों से विजय बनाएगी.

बंशीधर भगत और सरिता आर्य ने किया नामांकन

भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार सरिता आर्य ने नैनीताल विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भाजपा की आभारी हैं. उन्होंने एक बेटी पर विश्वास जता कर नैनीताल विधानसभा से टिकट दिया है. इस दौरान सरिता आर्य ने कहा कांग्रेस की करनी और कथनी में अंतर है. प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा केवल छलावा है.

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Election 2022: लालकुआं बनी वीआईपी सीट, हरीश रावत-मोहन बिष्ट के बीच होगा जोरदार मुकाबला

कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर महिलाओं की उपेक्षा पर सरिता आर्य ने हरीश रावत और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा टिकट बंटवारे के नाम पर हरीश रावत ने महिलाओं की अनदेखी की है. हरीश रावत ने अपनी बेटी को टिकट दिया, लेकिन प्रदेश की महिलाओं की उपेक्षा की है.

सरिता आर्य ने कहा लालकुआं से संध्या डालाकोटी, बाजपुर से सुनीता बाजवा जो कांग्रेस की जमीनी स्तर की नेता हैं और जीत की प्रबल दावेदार थी. उनका कांग्रेस ने मनमाने ढंग से हरीश रावत के इशारे पर टिकट काट कर महिलाओं को प्रताड़ित व उत्पीड़न किया है.

सरिता आर्य ने हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट तो दे दिया, लेकिन प्रदेश में अन्य महिलाएं जो लंबे समय से धरातल पर कांग्रेस के लिए काम कर रही थी, उनको टिकट नहीं दिया. जिससे कांग्रेस और हरीश रावत की मंशा पर महिलाओं के उत्थान को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सरिता ने कहा 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ वह इस बार विधानसभा चुनाव में उतरी हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों को मजबूत करेंगी. 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के साथ सरकार बनेगी.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details