उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 दिन बाद खुले बैंकों में उमड़ी भीड़, प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाने में जुटा

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में आज 2 दिन बाद बैंक खुले हैं. बैंक खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक है. इस दौरान बैंक में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

haldwani
2 दिन बाद खुले सभी बैंक

By

Published : Apr 3, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 10:05 AM IST

हल्द्वानी:2 दिन की छुट्टी के बाद आज बैंक खुले हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बैंक का कारोबार ग्राहकों के लिए सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है. दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बैंक अपने काम निपटायेंगे. ऐसे में 2 दिन बाद आज बैंकों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाने में लगा है. बैंकों में एक बार में एक व्यक्ति को प्रवेश कराया जा रहा है.

31 मार्च को क्लोजिंग और रामनवमी की छुट्टी के बाद बैंक 2 दिन बाद खुले हैं. ऐसे में ग्राहक लेन-देन के लिए बैंकों में उमड़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है. बैंक आने वाले सभी खाताधारकों के हाथ सैनिटाइज किए जा रहे हैं. इसके अलावा बैंकों में एक बार में एक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे कि इस संक्रामक बीमारी से बचा जा सके.

2 दिन बाद खुले बैंक

ये भी पढ़े:अच्छी खबर: 477 नए डॉक्टर्स की नियुक्ति, कोरोना से 'जंग' में निभाएंगे अहम भूमिका

सुबह 5 बजे से ही लोग बैंकों के आगे लाइनों में लग गए थे, जिससे कि अपने बैंक का काम निपटा सकें. ऐसे में सभी बैंकों पर सुबह से ही लंबी लंबी लाइन देखी जा रही हैं. वहीं पुलिस प्रशासन व्यवस्था में जुटा है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details