उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार एक्सीडेंट में बैंक अफसर की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर - रामनगर में सड़क हादसा .

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर शाम की है. मृतक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रामनगर शाखा में लोन अफसर के पद पर तैनात था.

Ramnagar
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 16, 2021, 11:06 PM IST

रामनगर: हल्द्वानी बाइपास पुल के पास सड़क हादसे में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान नवीन सिंह तौलिया के रुप में हुई है, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रामनगर शाखा में लोन अफसर के पद पर तैनात थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर शाम की है. रामनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी बाइपास पुल के पास कार सवार एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को रामनगर हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः बिजली चोरी की सूचना पर गांव पहुंची विजिलेंस टीम, ग्रामीणों ने पीटते हुए बनाया बंधक

रामनगर कोतवाली के एएसआई हरेंद्र नेगी ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. नवीन की कार की टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हुई है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details