रामनगर: हल्द्वानी बाइपास पुल के पास सड़क हादसे में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान नवीन सिंह तौलिया के रुप में हुई है, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रामनगर शाखा में लोन अफसर के पद पर तैनात थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर शाम की है. रामनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी बाइपास पुल के पास कार सवार एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को रामनगर हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.