उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन घंटे लेट पहुंचेगी बेंगलुरु से लालकुआं आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन - बेंगलुरु लालकुआं सुपरफास्ट श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन न्यूज

लॉकडाउन में बेंगलुरु से श्रमिकों को ला रही स्पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर तीन घंटे लेट पहुंचेगी.

shramik special train reaching haldwani updates ,हल्द्वानी नैनीताल कोरोना लॉकडाउन समाचार
तीन घंटे लेट पहुंचेगी बेंगलुरु से लालकुंआ पहुंचने वाली ट्रेन.

By

Published : May 21, 2020, 12:30 PM IST

हल्द्वानी:लॉकडाउन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयास से उत्तराखंड के प्रवासियों को लाने के लिए चलाई जा रही विशेष श्रमिक ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है. बेंगलुरु से चली 07351 बेंगलुरु-लालकुआं सुपरफास्ट श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन अभी भी अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे लेट चल रही है. ट्रेन आज दोपहर बाद लॉलकुआं स्टेशन पहुंचेगी.

तीन घंटे लेट पहुंचेगी बेंगलुरु से लालकुंआ पहुंचने वाली ट्रेन.

बताया जा रहा है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 2:30 से 3 घंटे लेट लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने बेंगलुरु से आ रहे 1,086 प्रवासियों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिला प्रशासन ने 46 बसों का इंतजाम करते हुए अल्मोड़ा के 169 प्रवासियों को 6 बसों से, बागेश्वर के 124 प्रवासियों को 5 बसों से, चंपावत के 81 प्रवासियों को 3 बसों से, पिथौरागढ़ के 160 यात्रियों को 6 बसों से, नैनीताल के 191 यात्रियों को सात बसों से, ऊधम सिंह नगर के 88 यात्रियों को 3 बसों से चमोली के 5 यात्री पौड़ी के 2 यात्रियों को एक बस से, देहरादून के एक यात्री, हरिद्वार के 2 यात्रियों, रुद्रप्रयाग के एक यात्री, टिहरी के सात यात्रियों और उत्तरकाशी के चार यात्रियों को भेजने की व्यवस्था की है. अन्य 251 प्रवासी यात्रियों को 10 बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों से 'बैकफुट' पर सरकार, ऑड-ईवन पर लगाई रोक

गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल के लालकुआं और काठगोदाम स्टेशन पर अभी तक तीन ट्रेनें प्रवासियों को लेकर पहुंच चुकी हैं. इसमें एक ट्रेन अहमदाबाद से जबकि 2 ट्रेन सूरत से कुमाऊं मंडल को पहुंची हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details