हल्द्वानी: गौलापार स्थित दानीबंगर में बनने जा रहे बंदरबाड़े का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. करीब 109 हेक्टेयर में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे बंदरबाड़े का काम एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा. बंदरबाड़े निर्माण के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. प्रथम किश्त के तौर पर दो करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बंदरबाड़ा जल्द तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल पाएगी.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कैंपा योजना के तहत बंदरबाड़े का निर्माण होना है. प्रथम चरण में करीब 50 हेक्टेयर में 24 बंदरबाड़े का निर्माण किया जाना तय है. जिसमें 10,000 बंदरों के रखने की क्षमता होगी. इसके अलावा बंदरबाड़े में वेंटिलेशन की भरपूर सुविधा होगी. जिससे बंदरों को जंगल का एहसास हो सके.
पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल
साथ ही बंदरों को खाने पीने की व्यवस्था के अलावा उनके इलाज और देखभाल के लिए डॉक्टरों और 15 स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी. बंदरबाड़े में बंदरों के खाने-पीने के अलावा लकड़ी के झूले तैयार किए जाएंगे. जिससे बंदर प्रकृति के आनंद उठा सके. वहीं, बंदरों का बधियाकरण कर उनको जंगल में छोड़े जाने का काम किया जाएगा, जिससे बंदरों की जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सके.