हल्द्वानीःलालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने बारात की ठेली लेकर जा रहे बैंड बाजा कर्मचारी को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने हाइवा डंपर को सीज कर दिया है. साथ ही चालक की तलाश में जुटी गई है.
पुलिस के मुताबिक, लालकुआं के भारत बैंड में कार्यरत शमशार अहमद (उम्र 36 वर्ष) बारात की ठेली लेकर वीआईपी गेट के पास घोड़ानाला में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था. जैसे ही वो एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वो डंपर के टायरों के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी के पाबौ में कार खाई में गिरी, 3 लोग गंभीर रूप से घायल