हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना पुलिस ने तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम चरस, 3 मोबाइल और नकदी बरामद की गयी है. बरामद चरस की कीमत ₹1 लाख से अधिक आंकी गई है.
तीनों आरोपियों को गौलापार स्थित स्लॉटर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपियों का नाम मनोज कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता और हरीश चंद्र है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने की फिराक में थे. इससे पहले पुलिस ने उनको धर दबोचा.