उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तीन तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख रुपये से अधिक की चरस बरामद

हल्द्वानी के गौलापार स्थित स्लॉटर हाउस के पास से तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों तस्कर हल्द्वानी के रहने वाले हैं और पिछले काफी दिनों से चरस की तस्करी का काम कर रहे थे.

charas smugglers arrested in haldwani
तीन चरस तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 7, 2020, 9:02 AM IST

हल्द्वानी:नभूलपुरा थाना पुलिस ने तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम चरस, 3 मोबाइल और नकदी बरामद की गयी है. बरामद चरस की कीमत ₹1 लाख से अधिक आंकी गई है.

तीनों आरोपियों को गौलापार स्थित स्लॉटर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपियों का नाम मनोज कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता और हरीश चंद्र है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने की फिराक में थे. इससे पहले पुलिस ने उनको धर दबोचा.

यह भी पढ़ें-खटीमा: नशे की लत पूरी करने को करते थे चोरी, तीन युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी सीओ भूपेंद्र धोनी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी पूर्व में भी नशे का काला कारोबार करने के जुर्म में जेल जा चुके हैं. आरोपियों ने जेल से छूटने के बाद फिर नशे के काला धंधा शुरू कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details