उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कानूनी दांव पेंच में उलझी बनभूलपुरा क्षेत्र की भूमि, बाशिंदों ने नगर निगम से की पैरवी की मांग - बनभूलपुरा भूमि रेलवे कोर्ट में सुनवाई

बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित भूमि की सुनवाई रेलवे कोर्ट में चल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे नगर निगम को हाउस टैक्स समेत सभी टैक्स भर रहे हैं. इसके बावजूद नगर निगम रेलवे की कोर्ट में हो रही सुनवाई में पैरवी नहीं कर रहा है.

banbhoolpura
बनभूलपुरा क्षेत्र की भूमि

By

Published : Dec 27, 2019, 8:27 PM IST

हल्द्वानीः बनभूलपुरा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने रेलवे की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर मेयर जोगिंदर पाल रौतेला को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लोगों ने रेलवे की ओर हो रही सुनवाई पर नगर निगम से पैरवी करने की मांग की.

दरअसल, बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित भूमि को रेलवे अपनी भूमि होने का दावा कर रही है. जबकि, दशकों से यहां पर रहे लोग इसे नजूल की भूमि मान रहे हैं. जिसके बाद मामले की सुनवाई रेलवे कोर्ट में चल रही है. इतना ही नहीं रेलवे ने मार्च 2019 तक लोगों से भूमि खाली करने के आदेश दिए हैं.

बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन.

ये भी पढे़ंःHNB गढ़वाल विवि रैंकिंग में फिसड्डी, राष्ट्रपति ने कुलपति को दिए आदेश

इसी कड़ी में शुक्रवार को बनभूलपुरा क्षेत्र के सैकड़ों लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मेयर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र में करीब 3700 सौ घर दशकों से बने हैं, लेकिन रेलवे अपनी भूमि बताकर उसे उजाड़ने की कोशिश कर रही है. जिसकी सुनवाई रेलवे कोर्ट में की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे नगर निगम को हाउस टैक्स समेत सभी टैक्स भर रहे हैं. इसके बावजूद नगर निगम रेलवे की कोर्ट में हो रही सुनवाई में पैरवी नहीं कर रहा है. लिहाजा, उनकी मांग है कि रेलवे कोर्ट में हो रही सुनवाई पर नगर निगम पक्षकार बने.

ये भी पढे़ंःपिथौरागढ़: पंचाचूली की चोटियों पर बर्फीला तूफान, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी ITBP मुस्तैद

वहीं, मामले पर मेयर जोगिंदर रौतेला का कहना है कि वहां बसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं हटाने दिया जाएगा. नगर निगम की विधिक सेल से वार्ताकर अतिक्रमण की जद में आए लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details