नैनीताल:बलिया नाला क्षेत्र में 2018 में हुए भूस्खलन के दौरान क्षतिग्रस्त नैनीताल कृष्णापुर मार्ग के दो साल बाद भी ठीक न होने पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला है. इसी को देखते हुए बुधवार को क्षेत्रवासियों ने नैनीताल गांधी चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क न होने के चलते बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अस्पताल ले जाने और रोजमर्रा का सामान लाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि कई बार जिला अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है.