उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोड को लेकर आश्वासनों से आजिज आ चुके ग्रामीण, प्रदर्शन कर जताया रोष - बलिया नाला नैनीताल

भूस्खलन के दौरान क्षतिग्रस्त नैनीताल कृष्णापुर मार्ग के दो साल बाद भी ठीक न होने पर लोगों में खासा आक्रोश है.

protest
सड़क की मांग

By

Published : Nov 4, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 6:56 PM IST

नैनीताल:बलिया नाला क्षेत्र में 2018 में हुए भूस्खलन के दौरान क्षतिग्रस्त नैनीताल कृष्णापुर मार्ग के दो साल बाद भी ठीक न होने पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला है. इसी को देखते हुए बुधवार को क्षेत्रवासियों ने नैनीताल गांधी चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

रोड को लेकर आश्वासनों से आजिज आ चुके ग्रामीण.

क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क न होने के चलते बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अस्पताल ले जाने और रोजमर्रा का सामान लाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि कई बार जिला अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें:मनमानी करने पर निर्माणदाई संस्थाओं पर होगी कार्रवाई, DIG ने दिए निर्देश

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि, अगर राज्य सरकार ने दीपावली तक सड़क निर्माण के लिए बजट अवमुक्त कर सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया तो लोग आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे. साथ ही हाईकोर्ट की शरण में जाने के लिए मजबूर होंगे. क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री का नैनीताल दौरा था. इस दौरान उनके द्वारा भी सड़क को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत नहीं कराया गया. जिससे लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 4, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details