उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल का बलिया नाला भूस्खलन बना सिरदर्द, ट्रीटमेंट को लेकर संघर्ष समिति ने DM को भेजा ज्ञापन - Balia drain treatment

नैनीताल में बलिया नाला (Nainital Balia Nala) क्षेत्र में तेजी से हो रहे भूस्खलन से स्थानीय लोग दहशत में हैं. बलियानाला बचाओ संघर्ष समिति (Balianala Bachao Sangharsh Samiti) ने एसडीएम राहुल शाह के द्वारा जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भेजा. संघर्ष समिति के लोगों ने बलिया नाले का जल्द ट्रीटमेंट (Balia drain treatment) करने की मांग की है.

nainital latest news
नैनीताल बलिया नाला

By

Published : Aug 6, 2022, 11:21 AM IST

नैनीताल:बलिया नाला (Nainital Balia Nala) क्षेत्र में तेजी से हो रहे भूस्खलन को देखते हुए बलियानाला बचाओ संघर्ष समिति (Balianala Bachao Sangharsh Samiti) ने एसडीएम राहुल शाह के द्वारा जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भेजा. साथ ही संघर्ष समिति के लोगों ने बलिया नाले का जल्द ट्रीटमेंट (Balia drain treatment) करने की मांग की है. जिलाधिकारी के नाम भेजे ज्ञापन में बलियानाला बचाओ संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि बीते कई वर्षों से बलिया नाला क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बलिया नाले के स्थाई उपचार के लिए सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए हैं. लिहाजा नैनीताल के अस्तित्व को बचाने के लिए जल्द से जल्द बलिया नाले के उपचार के लिए उचित कदम उठाए जाएं. साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में से किसी भी व्यक्ति को जबरन विस्थापित ना किया जाए. साथ ही हरिनगर क्षेत्र के लोगों के रहने के लिए आसपास के स्कूलों में व्यवस्था की जाए. ताकि भूस्खलन के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो. वहीं ज्ञापन के माध्यम से समिति के लोगों ने हरि नगर क्षेत्र में बने घरों का मालिकाना हक देने की मांग की है. ताकि भूस्खलन की समस्या का समाधान होने के बाद सभी लोग अपने घरों में वापस रह सकें.
पढ़ें-भूस्खलन के बाद 65 परिवारों को किया गया विस्थापित

वहीं बीते दिन स्थानीय लोगों ने कहा था कि बरसात के समय रात में हो रहे भूस्खलन के चलते उनकी रातों की नींद उड़ गई है. हल्की सी बारिश में लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. अगर समय रहते बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का स्थाई उपचार नहीं किया गया तो जल्द ही भूस्खलन राजभवन की पहाड़ियों तक पहुंच जाएगा. वहीं क्षेत्रीय सभासद रेखा आर्य का कहना था कि बरसात के समय जब क्षेत्र में भूस्खलन होता है, तब सरकार और प्रशासन के अधिकारियों को हरि नगर क्षेत्र की याद आती है. इसके अलावा साल भर अधिकारी क्षेत्र की तरफ पलट कर नहीं देखते. सरकार की उपेक्षा की वजह से क्षेत्र में भूस्खलन तेजी से बढ़ रहा है.
पढ़ें-खतरे में नैनीताल, IIRS की टीम ने ड्रोन से लिया जायजा

क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal) ने आपदा प्रबंधन समेत नगर पालिका के अधिकारियों को तत्काल क्षेत्र में रहकर प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र की निगरानी करने को कहा है.

बता दें बलिया नाला क्षेत्र में 1972 से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इसके बावजूद भी सरकार इस क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को रोकने में असफल रही है. जिससे अब नैनीताल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. बलियानाला क्षेत्र नैनीताल की बुनियाद माना जाता है. अगर इसी तरह से क्षेत्र में भूस्खलन होता रहा तो जल्द ही नैनीताल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details