हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में जगह-जगह बैठकी होली का आयोजन किया जा रहा है. बैठकी होली की यह अनोखी परंपरा कुमाऊं में सदियों से चली आ रही है. पौष माह के पहले रविवार के साथ ही कुमाऊं की धरती पर होली की शुरूआत हो जाती है. इस अनूठी परंपरा में होली तीन चरणों में मनाई जाती है. वहीं, हल्द्वानी और नैनीताल में बैठकी होली की धूम देखी जा रही है. इस दौरान हारमोनियम, ढोलक की थाप पर होल्यारों ने जमकर ठुमके लगाए. हल्द्वानी के मुखानी और जगदम्बा नगर क्षेत्र में लोगों ने होली गायन का जमकर लुत्फ उठाया.
बता दें कि, बृज के बाद कुमाऊं अंचल में ही होली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. पौष के पहले रविवार से शुरू होने वाली होली इन दिनों चरम पर है. जगह-जगह बैठकी होली का दौर चल रहा है. वहीं महाशिवरात्रि के बाद से जगह-जगह बैठकी होली गायन का दौर भी शुरू हो गया है. होल्यार जगह-जगह जाकर होली की महफिल जमा रहे हैं. वहीं महिला होली गायन भी शहर में जगह-जगह देखने को मिल रहा है. महिलाएं होली गीतों के नृत्य के साथ ही स्वांग भी रच रही हैं.