हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम की बैणी सेना को यूजर चार्ज कलेक्शन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है. बैणी सेना ने हल्द्वानी शहर का स्वच्छता स्तर बढ़ाने, स्वच्छता में जन भागीदारी बढ़ाने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को सुदृढ़ करने, यूजर चार्ज का कलेक्शन बढ़ाने, पर्यावरण मित्रों के कार्य गुणवत्ता को बढ़ाने और नारी के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को पूरा करने में बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. सरकार की बेवसाइट पर शहरी निवासियों के वोट के आधार पर बैणी सेना का चयन किया गया है.
हल्द्वानी की बैणी सेना का फिर बजा डंका, स्वच्छता सर्वेक्षण में हासिल किया देश में दूसरा स्थान - हल्द्वानी नगर निगम की बैणी सेना
स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम हल्द्वानी की बैणी सेना को देश में दूसरा स्थान मिला है. हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त ने बैणी सेना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बधाई दी है.
हल्द्वानी में स्वच्छता स्तर को बढ़ाने व यूजर चार्ज के कलेक्शन के लिए बैणी सेना ने बेहतर काम किया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बैणी सेना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बैणी सेना में 57 स्वयं सहायता समूह हैं, जिसमें 570 महिलाएं शामिल हैं. बैणी सेना नवंबर 2022 से शहर के 58 वार्डों में यूजर चार्ज का कलेक्शन और सफाई व्यवस्थाओं का निर्वहन कर रही है. इस पूरे मिशन में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मेहनत रंग लाई है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी की बैणी सेना का बजा डंका, भारत सरकार के एक पोर्टल ने नगर निगम से मांगी जानकारी
बैणी सेना के कार्य एवं लाभ: इस सेना के क्रियान्वयन हेतु वार्ड के लिए अधिकृत व सहायता समूह द्वारा प्रत्येक घरों, गलियों में भ्रमण करते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन किया जाता है. व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए वार्ड में स्वच्छता संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान किया जाता है. इस सेना के क्रियान्वयन से नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में कूड़ा वाहनों के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन की मात्रा बढ़ी है. कूड़ा वाहनों की घरों तक पहुंच बड़ी है. सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति में कमी आई है. स्वच्छता संबंधी कार्यों में सुधार हुआ है. स्वच्छता संबंधी शिकायतों के निस्तारण की गति तेज हुई है. यूजर चार्ज का कलेक्शन लगभग 6 लाख रुपए प्रतिमाह से बढ़कर लगभग 32 लाख रुपए प्रतिमाह हुआ है.