उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम: कलसिया नाले पर बैली ब्रिज तैयार, पहाड़ पर जाने वाले लोगों को मिली बड़ी राहत - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे .

कलसिया नाले पर बने पुराना पुल ध्वस्त होने के बाद एनएच द्वारा नाले पर 9 मार्च से बैली ब्रिज तैयार करने का काम चल रहा था. जिसे आज पूरा कर लिया गया और ब्रिज को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. इस पुल के बनने से पहाड़ी जिलों में जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Kathgodam
बैली ब्रिज तैयार

By

Published : Apr 12, 2022, 9:07 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रदेश द्वार हल्द्वानी से पहाड़ों को जाने वाले वाहनों के लिए राहत भरी खबर है. काठगोदाम में कलसिया नाले पर बैली ब्रिज तैयार करने का काम पूरा होने के बाद 12 अप्रैल से पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में हल्द्वानी से पहाड़ों को जाने वाले वाहनों के लिए काफी राहत मिलेगी. साथ ही अब काठगोदाम से नैनीताल के बीच लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.

एनएच के सहायक अभियंता एनबी थापा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद से पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया हैं. पुल का सुरक्षात्मक कार्य चल रहा है. गौरतलब है कि कलसिया नाले पर बने पुराना पुल ध्वस्त होने के बाद एनएच द्वारा नाले पर 9 मार्च से बैली ब्रिज तैयार करने का काम चल रहा था. जिसे आज पूरा कर लिया गया और ब्रिज को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
पढ़ें-Deoghar Trikut Ropeway Accident: जानिए हरिद्वार रोपवे की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

पुल के खुल जाने से नैनीताल सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को काफी राहत मिल रहा है. बड़े वाहनों को जहां कई किलोमीटर घूम कर पहाड़ों पर जाना पड़ रहा था तो वहीं पुल निर्माण के चलते हल्द्वानी से काठगोदाम के बीच भारी जाम की स्थिति बनी रहती थी. इसके बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी उठाना पड़ रहा था.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बैली ब्रिज का निर्माण 12 अप्रैल तक हर हालत में पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने आज पुल को सुचारू कर दिया है. वहीं कलसिया पुल पर पक्का पुल का भी निर्माण होना है, जो अगले चरण में किया जाएगा. पुल निर्माण के लिए शासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई चल रही है, जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल मुताबिक बजट और टेंडर मिलने के बाद कलसिया पुल का पक्का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details