हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रदेश द्वार हल्द्वानी से पहाड़ों को जाने वाले वाहनों के लिए राहत भरी खबर है. काठगोदाम में कलसिया नाले पर बैली ब्रिज तैयार करने का काम पूरा होने के बाद 12 अप्रैल से पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में हल्द्वानी से पहाड़ों को जाने वाले वाहनों के लिए काफी राहत मिलेगी. साथ ही अब काठगोदाम से नैनीताल के बीच लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.
एनएच के सहायक अभियंता एनबी थापा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद से पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया हैं. पुल का सुरक्षात्मक कार्य चल रहा है. गौरतलब है कि कलसिया नाले पर बने पुराना पुल ध्वस्त होने के बाद एनएच द्वारा नाले पर 9 मार्च से बैली ब्रिज तैयार करने का काम चल रहा था. जिसे आज पूरा कर लिया गया और ब्रिज को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
पढ़ें-Deoghar Trikut Ropeway Accident: जानिए हरिद्वार रोपवे की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था