उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम स्टेशन पर शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा - Uttarakhand latest news

हावड़ा से काठगोदाम आने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे काठगोदाम स्टेशन पहुंची. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन की धुलाई सफाई के लिए ट्रेन के डिब्बों को फिटलाइन में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया.

Train derailed at Kathgodam station
बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

By

Published : Apr 19, 2022, 4:37 PM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लालकुआं से आई रेलवे की टेक्निकल टीम ने बमुश्किल डिब्बे को उठाकर ट्रैक पर चढ़ाया. वहीं, रेलवे ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

बताया जा रहा है कि हावड़ा से काठगोदाम आने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे काठगोदाम स्टेशन पहुंची. जिसके बाद रेलवे कर्मचारी द्वारा ट्रेन की धुलाई सफाई के लिए ट्रेन के डिब्बों को फिटलाइन में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया. गनीमत ये रही कि ट्रेन का डिब्बा शंटिंग के दौरान उतरा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें-सोमेश्वर में शादी से पहले घर से भागी दुल्हन, मंदिर में प्रेमी संग की शादी

वहीं, अभी ट्रेन के डिब्बे के पटरी से उतरने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस पूरे मामले में रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं, इस पूरे मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details