हल्द्वानी: काठगोदाम से हावड़ा को चलने वाली बाघ एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के मद्देनजर पूजा एक्सप्रेस के नाम से चलाया था. जिसके बाद एक ट्रेन के संचालन को 2 नवंबर को बंद करने का फैसला लिया गया था. हालांकि, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की समस्याओं को देखते ट्रेन के संचालन को आगे बढ़ाकर 2 जनवरी तक कर दिया है.
रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा के लिए चलाई जा रही ट्रेन संख्या 03019/03020 को 02 जनवरी 2021 तक के लिये बढ़ाया गया है. इसके साथ ही इस रेल के संचालन का समय और रेक संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है. इस रेल में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.