हल्द्वानीः बागेश्वर की रहने वाली एक युवती की हल्द्वानी में किराये के कमरे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मंगल पड़ाव क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना मिली.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मकान मालिक और आसपास पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती 30 जनवरी से बागेश्वर से हल्द्वानी पहुंचकर कमरा किराए पर लेकर अकेले रह रही थी.
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित गली नंबर 5 में एक किराए के मकान में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. बाद में युवती की शिनाख्त 20 वर्षीय खुशी निवासी पुटकुनी बागेश्वर के रूप में हुई.
यह भी पढ़ेंःराजधानी में इंश्योरेंस के फर्जी कागज का खेल जोरों पर, जांच में जुटी पुलिस और आरटीओ
बताया जा रहा कि युवती 30 जनवरी से हल्द्वानी में कमरा किराए पर लेकर सिलाई का काम सीख रही थी. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कॉल डिटेल निकाले गए हैं. साथ ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी जांच की. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि ये हत्या या आत्महत्या.