उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के इस काम से सरोवर नगरी नहीं आना चाहते पर्यटक, जानिए क्या है वजह

नैनीताल पुलिस, पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी तैयारियों का दावा कर रही थी, लेकिन बदहाल व्यवस्था ने इन दावों की पोल खोल के रख दी है. बीते 1 सप्ताह से नैनीताल और हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ चुकी है. वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

इस काम से सरोवर नगरी नहीं आना चाहते पर्यटक.

By

Published : Jun 9, 2019, 6:10 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों पर है. ऐसे में नैनीताल ट्रैफिक पुलिस की खराब कार्यप्रणाली का खामियाजा चारधाम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. हल्द्वानी से नैनीताल तक बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के कारण पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटक कई घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. इन परेशानियों के चलते धीरे-धीरे पर्यटक सरोवर नगरी की ओर रुख करने से बच रहे हैं.

इस काम से सरोवर नगरी नहीं आना चाहते पर्यटक.

दरअसल, चारधाम यात्रा के चलते देवभूमि में पर्यटकों का सीजन चरम पर है. पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. इसके बावजूद नैनीताल पुलिस पर्यटकों को सुविधाएं मुहैया कराने में असमर्थ नजर आती है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तैयारियों की पोल भी खोल कर रख देती है. परेशानियों के कारण पर्यटक धीरे-धीरे सरोवर नगरी आने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दक्षिण भारत से आए IMA कैडेट्स के परिजनों ने बताया गौरवपूर्ण पल, बोले- बेटों ने साकार किया सपना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि सभी चौराहों पर यातायात व्यवस्था और जवानों की तैनाती की गई है. बाहर से आने वाले गाड़ियों की चेकिंग करने के कारण ट्रैफिक स्लो हो गया है. साथ ही नैनीताल के सभी पार्किंग लगभग भर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details