हल्द्वानी: प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों पर है. ऐसे में नैनीताल ट्रैफिक पुलिस की खराब कार्यप्रणाली का खामियाजा चारधाम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. हल्द्वानी से नैनीताल तक बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के कारण पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटक कई घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. इन परेशानियों के चलते धीरे-धीरे पर्यटक सरोवर नगरी की ओर रुख करने से बच रहे हैं.
दरअसल, चारधाम यात्रा के चलते देवभूमि में पर्यटकों का सीजन चरम पर है. पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. इसके बावजूद नैनीताल पुलिस पर्यटकों को सुविधाएं मुहैया कराने में असमर्थ नजर आती है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तैयारियों की पोल भी खोल कर रख देती है. परेशानियों के कारण पर्यटक धीरे-धीरे सरोवर नगरी आने से कतरा रहे हैं.