हल्द्वानी:शहर में नगर निगम की सड़कों की हालत खस्ता है. खस्ताहाल मार्ग हादसों को दावत दे रहे हैं. इस कारण लोगों को जर्जर मार्ग से ही रोजाना आवाजाही करनी पड़ रही है. जबकि कई मार्गों में डामर तक उखड़ गया है.
गौर हो कि शहर में नगर निगम की सड़कें हादसे का सबब बनीं हुई हैं. इस कारण खस्ताहाल मार्गों में लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि इस संदर्भ में मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला के साथ बैठक की जाएगी. बजट स्वीकृत होने के बाद मार्गों को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.