कालाढूंगी: पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने के सरकार तमाम दावे करती है, लेकिन स्थिति धरातल से काफी दूर है. तहसील के कोटाबाग ब्लॉक के अन्तर्गत बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज में स्थाई प्रधानाचार्य और अंग्रेजी के प्रवक्ता न होने के कारण बच्चे मूलभूत शिक्षा से वंचित हैं.
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार तमाम मुहिम चला रही है. लेकिन शिक्षा स्तर के साथ इस इंटर कॉलेज में स्वच्छता की कमी ने सरकार की लापरवाही को सामने ला दिया है. राजकीय इंटर कॉलेज के शौचालयों का हाल भी बहुत बुरा है. यहां इतनी गन्दगी होने के बावजूद भी छात्र इन शौचालयों में जाने को मजबूर हैं. इस प्रकार से शिक्षण संस्थान में गंदगी और शिक्षकों का न होना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है.