रामनगर:प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के करीब 4 हजार पद रिक्त पड़े हुए हैं. बीएड और टीईटी प्रशिक्षण महासंघ शिष्टमंडल लंबे समय से इन पदों पर भर्ती की मांग कर रहा है. वहीं, कर्मचारियों ने रिक्त पदों को भर्ती की मांग को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द रिक्त पदों को भरने की मांग की है.
दरअसल, रामनगर में प्राथमिक विद्यालय में 4,000 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित महासंघ के शिष्टमंडल ने विद्यालय शिक्षा निदेशक से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीएड और टीईटी प्रशिक्षित महासंघ कार्यकर्ताओं ने बताया कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 4 हजार पद रिक्त हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून ZOO में आया नन्हा मेहमान, प्रशासन देखभाल में बहा रहा 'पसीना'