रामनगर: सोमवार को नगर पालिका के ऑडिटोरियम में कोसी नदी के घटते जलस्तर को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रोफेसर जोगिंदर सिंह रावत ने कोसी को बचाने के लिए कहा कि सबको जागरूक होना पड़ेगा. अगले 20 सालों में नदी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है.
जागरुकता कार्यशाला में स्कूली छात्रों के साथ- साथ क्षेत्र विधायक ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 1996 में अल्मोड़ा में ग्रीष्मकालीन जल का मॉनिटरिंग की गई थी, तो उस समय 792 लीटर प्रति सेकेंड से पानी बहता था. लगातार यह घटते- घटते 2018 में 48 लीटर हो गया जो चिंता का विषय है.