नैनीताल: लॉकडाउन के तीसरे चरण में नैनीताल में हालात नियंत्रण में है. सरोवर नगरी में लोगों को जरूरत के सामान अब सामानी से बाजारों में मिलने लगे हैं. नैनीताल के सब्जी मंडी में लोग सुबह ही सब्जियां खरीदने पहुंच जाते हैं और 11 बजने के बाद मंडी परिसर में सन्नाटा छा जाता है.
लॉकडाउन में छूट के दौरान नैनीताल के लोग सुबह ही खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं. शहर के बाजारों में दोपहर 2 बजे के बाद सन्नाटा फैल जाता है. लॉकडाउन में छूट शाम 4 बजे तक दी जा रही है. लेकिन लोग सुबह ही खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं.