हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन विभाग को कुमाऊं मंडल का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल जल्द मिलने जा रहा है. हल्द्वानी के गौलापार में 36 करोड़ रुपये की लागत से नया आरटीओ कार्यालय और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बनाया जाएगा. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद करीब 36 करोड़ के लागत से हल्द्वानी के गौलापार में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के साथ-साथ संभागीय परिवहन विभाग का कार्यालय बना है. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग स्कूल में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा.
36 करोड़ से बनेगा कुमाऊं का पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग स्कूल और कार्यालय, इन सुविधाओं से होगा लैस
Haldwani Driving Training School हल्द्वानी में जल्द ऑटोमेटिक ड्राइविंग स्कूल और कार्यालय बनने की उम्मीद है. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. सबसे अच्छी बात यह है कि ड्राइविंग ट्रेनिंग लेने वाले यहां रहकर ट्रेनिंग ले सकेंगे. जिससे लोगों को अतिरिक्त धन व्यय नहीं करना पड़ेगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 29, 2023, 11:43 AM IST
|Updated : Nov 29, 2023, 2:09 PM IST
कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने डीपीआर तैयार कर परिवहन आयुक्त को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि करीब 22 करोड़ की लागत से ड्राइविंग स्कूल के साथ-साथ ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक भी बनाए जाने हैं. इसके अलावा करीब 14 करोड़ की लागत से संभागीय परिवहन विभाग का कार्यालय भी बना है. उन्होंने बताया कि शहर की आबादी के कारण अब हल्द्वानी का आरटीओ कार्यालय छोटा हो गया है.
पढ़ें-हल्द्वानी में गाड़ियां खराब फिर भी सर्टिफिकेट दे रहे ड्राइविंग स्कूल, RTO ने मांगा जवाब
यहां वाहनों की टेस्टिंग के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है. जिसको देखते हुए पूर्व में शासन के इसकी अनुमति मांगी गई थी, जहां शासन से अनुमति मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया है. जल्द बजट मिलने की उम्मीद है. बजट मिलते ही नया ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल और आईटीआई कार्यालय का भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल का यह पहला परिवहन विभाग का अपना ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल होगा, जो पूरी तरह से हॉस्टल फैसिलिटी से युक्त होगा. यहां ड्राइविंग ट्रेनिंग लेने वाले रहकर ट्रेनिंग ले सकेंगे.