हल्द्वानी: शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश (Haldwani Honest Auto Driver) की है. बैंकट हॉल में बिटिया की शादी और बारात हॉल की दहलीज पर आ गई, लेकिन दुल्हन के गहने गायब हो गये. जेवरात गायब होने पर शादी समारोह में में हड़कंप मंच गया और शादी की खुशियां पल भर में काफूर हो गई. अफरा-तफरी के बीच अचानक महौल बदल गया, जब एक ऑटो चालक जेवरात का बैग लेकर मंडप तक पहुंचा. जिसके बाद बैग देख शादी वाले घर में हर किसी के चेहरे मुस्कान लौट आई.
मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां एक ऑटो ड्राइवर (Haldwani Auto Driver) ने ऐसी ईमानदारी की मिसाल पेश (Haldwani example of honesty) की हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, शुक्रवार को हल्द्वानी के मुखानी में एक शादी थी, दुल्हन के परिवार वाले 6 लाख रुपए की ज्वेलरी खरीदी और ऑटो से बैंकट हॉल पहुंचे, लेकिन ज्वेलरी का बैग ऑटो में ही भूल गए. इस दौरान ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी (पुत्र स्व0 पूर्णानंद जोशी) (Auto Driver Kirti Ballabh Joshi) ऑटो लेकर अपने घर चला गए, जिसके बाद दोपहर खाना खाने के बाद जब उन्होंने ऑटो के पीछे देखा तो एक बैग दिखाई दिया, जो जेवरात और ₹50000 नकदी से भरा था. करीब 2 घंटे बाद कीर्ति बल्लभ जोशी ऑटो सहित बैग को लेकर सीधे बैंकट हाल के अंदर पहुंचे, जहां शादी हो रही थी.
पढ़ें-बारात में नशेड़ी दूल्हे का उत्पात, जयमाला के बाद मंडप छोड़कर भागा, दारू के लिए मांगा पैसा