उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के बीच ऑटो चालक पहुंचा ज्वेलरी से भरा बैग लौटाने, कहा- इनाम नहीं बिटिया को दूंगा आशीर्वाद - Haldwani Auto Driver

हल्द्वानी के मुखानी में एक शादी थी, दुल्हन के परिवार वाले 6 लाख रुपए की ज्वेलरी खरीदी और ऑटो से बैंकट हॉल पहुंचे, लेकिन ज्वेलरी का बैग ऑटो में ही भूल गए. जिसके बाद ऑटो चालक ने ज्वेलरी का बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की. जहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने कीर्ति बल्लभ को फूल मालाओं से स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 8:07 PM IST

हल्द्वानी: शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश (Haldwani Honest Auto Driver) की है. बैंकट हॉल में बिटिया की शादी और बारात हॉल की दहलीज पर आ गई, लेकिन दुल्हन के गहने गायब हो गये. जेवरात गायब होने पर शादी समारोह में में हड़कंप मंच गया और शादी की खुशियां पल भर में काफूर हो गई. अफरा-तफरी के बीच अचानक महौल बदल गया, जब एक ऑटो चालक जेवरात का बैग लेकर मंडप तक पहुंचा. जिसके बाद बैग देख शादी वाले घर में हर किसी के चेहरे मुस्कान लौट आई.

मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां एक ऑटो ड्राइवर (Haldwani Auto Driver) ने ऐसी ईमानदारी की मिसाल पेश (Haldwani example of honesty) की हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, शुक्रवार को हल्द्वानी के मुखानी में एक शादी थी, दुल्हन के परिवार वाले 6 लाख रुपए की ज्वेलरी खरीदी और ऑटो से बैंकट हॉल पहुंचे, लेकिन ज्वेलरी का बैग ऑटो में ही भूल गए. इस दौरान ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी (पुत्र स्व0 पूर्णानंद जोशी) (Auto Driver Kirti Ballabh Joshi) ऑटो लेकर अपने घर चला गए, जिसके बाद दोपहर खाना खाने के बाद जब उन्होंने ऑटो के पीछे देखा तो एक बैग दिखाई दिया, जो जेवरात और ₹50000 नकदी से भरा था. करीब 2 घंटे बाद कीर्ति बल्लभ जोशी ऑटो सहित बैग को लेकर सीधे बैंकट हाल के अंदर पहुंचे, जहां शादी हो रही थी.
पढ़ें-बारात में नशेड़ी दूल्हे का उत्पात, जयमाला के बाद मंडप छोड़कर भागा, दारू के लिए मांगा पैसा

दुल्हन परिवार वालों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी, इस दौरान परिवार वालों ने जब ऑटो चालक के हाथ में ज्वेलरी का बैग देखा तो चेहरे पर खुशियां लौट आई और ऑटो चालक ने ज्वेलरी से भरा बैग दुल्हन पक्ष को सौंप दिया. इसके बाद क्या था लोगों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी को ना सिर्फ गले लगाया, बल्कि उनको इनाम देने के लिये भी दोनों पक्ष के परिजन आगे आए. लेकिन उन्होंने इनाम लेने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने दुल्हन दीक्षा वाणी (पुत्री कमलेश नंद वाणी) को आशीर्वाद भी दिया.
पढ़ें-सज-धजकर, सेहरा बांध, घोड़ी पर बारात लेकर क्यों पहुंची सिमरन? दुल्हन ने खोला राज

दुल्हन पक्ष के लोगों ने कृति बल्लभ को फूल मालाओं से स्वागत किया. मूलरूप के बागेश्वर के रहने वाले ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी हल्द्वानी में किराए में रहते हैं. उनकी इस ईमानदारी की चर्चा शहर में जगह-जगह हो रही है. बताया जा रहा है कि बरात मुखानी में एक बैंकट हॉल में आई थी. बता दें कि दुल्हन पक्ष के लोग अहमदाबाद (गुजरात) से हल्द्वानी पहुंचे थे. वहीं, दूल्हा गौरव बृजवासी (पुत्र लीलाधर बृजवासी) कमलुवा गंजा हल्द्वानी का ही रहने वाला है.

Last Updated : Dec 3, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details