रामनगर: काशीपुर-रामनगर मार्ग के टांडा इलाके में सड़क किनारे ऑटो का टायर बदल रहे ड्राइवर को बाइक सवार ने टक्कर मारकर दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रामनगर: टायर बदल रहे ऑटो चालक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत - Ramnagar News
रामनगर के टांडा में सड़क किनारे ऑटो का टायर बदल रहे ड्राइवर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई है.
![रामनगर: टायर बदल रहे ऑटो चालक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत Ramnagar News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9861148-561-9861148-1607833966956.jpg)
शनिवार को गुलार्घट्टी निवासी इकबाल अहमद अपने ऑटो से पिरूमदारा जा रहे थे. इसी दौरान उनकी टायर पंक्चर हो गई. इकबाल ऑटो को सड़क किनारे लगाकर टायर बदल रहे थे. इसी दौरान काशीपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में ऑटो चालक और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. 108 की मदद से घायलों को रामनगर के निजी अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाइक सवार विजेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर भेज दिया गया है. एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मृतक ऑटो चालक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पूरे मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.