हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने ऑटो चालक की हत्या की आशंका जताई है.
बताया जा रहा है थाना वनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरानगर नूरी मस्जिद निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद शहजाद उर्फ गोपी पुत्र मुख्तियार अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल गया था. वहां से शहज़ाद को उसके मिलने वाले कुछ लोग अपने साथ गौलापार ऑटो ठीक कराने के लिए ले गए थे. जिसके बाद रात के समय शहज़ाद के नम्बर से किसी व्यक्ति ने शहज़ाद के भाई को फ़ोन करके बताया कि शहज़ाद गौलापार खेड़ा इंडियन पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में पड़ा था, जिसे कुछ लोग बेस अस्पताल लेकर गए.
पढ़ें-ऋषिकेश में भाजपा महिला नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस