उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में ऑटो चालक पर छात्रा के अपहरण का आरोप, बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका - छात्रा का अपहरण

हल्द्वानी में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला अपहरण से जुड़ा है. यहां एक ऑटो चालक पर नौवीं की छात्रा के अपहरण का आरोप लगा है. आरोप है कि ऑटो चालक छात्रा को बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गया.

haldwani police
haldwani police

By

Published : Oct 4, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 1:54 PM IST

हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी में अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक ऑटो चालक नौवीं की छात्रा को बेहोश कर कई घंटों तक शहर में घुमाता रहा है. जिसके बाद ऑटो चालक ने बेहोशी की हालत में छात्रा को शहर से 8 किलोमीटर दूर गोरापड़ाव में सड़क किनारे फेंक दिया. होश आने के बाद छात्रा अपने घर पहुंची और आपबीती बताई. वहीं, गुस्साए परिजन सीधे कोतवाली पहुंचे और पुलिस में तहरीर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के ठीक पीछे बद्रीपुरा के रहने वाली 14 वर्षीय कक्षा 9वीं की छात्रा सुबह परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान घर के पास एक ऑटो चालक ने उसे ऑटो में बैठा लिया. पीड़िता ने बताया कि ऑटो चालक उसे स्कूल ले जाने के बजाय इधर-उधर घुमाता रहा. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने स्प्रे डालकर उसे बेहोश कर दिया. जिसे शहर से 8 किलोमीटर दूर गोरा पड़ाव सड़क किनारे फेंक दिया.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में बच्ची के अपहरण का प्रयास, छात्रा ने मासूम को ऐसे बचाया

बताया जा रहा है कि छात्रा का आज स्कूल में एग्जाम था, लेकिन छात्रा जब स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि छात्रा स्कूल नहीं पहुंची है. जिसे सुन परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई. काफी खोजबीन के बाद छात्रा घर पहुंची.

वहीं, इस पूरे मामले में बद्रीपुरा के पार्षद रवि जोशी ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उधर, कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी का कहना है कि परिजनों ने मामले में तहरीर दी है. छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है. फिलहाल, मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 18, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details