उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी- लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा ऑटो, मां और  6 साल की बेटी घायल - हल्द्वानी एक्सिडेंट

हल्द्वानी से सवारियों को लेकर आ रहा एक ऑटो हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया. जिसमें एक महिला और उसकी बच्ची घायल हो गये हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा ऑटो

By

Published : Aug 11, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 1:37 PM IST

हल्द्वानी:शहर के हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारियों से भरा एक ऑटो पलट गया. जिसमें सवार एक महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है. जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा ऑटो

दरअसल, मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग गुमटी के पास का है. हल्द्वानी से सवारियों को भरकर एक ऑटो लालकुआं जा रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक उसका पिछला पहिया निकल गया. जिसके चलते ऑटो हाईवे पर पलट गया.

पढे़ं-सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने किसी तरह घायलों को ऑटो से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ऑटो में मां-बेटी बैठे हुए थे. जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं 6 साल की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 11, 2019, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details