हल्द्वानी:हिन्दू धर्म में तीज त्योहारों का खास महत्व (Importance of Makar Sankranti festival) हैं, जिसे हिन्दू बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) हिंदू धर्म और माघ महीने का प्रमुख त्योहार है. इस दिन स्नान, दान, व्रत, पूजा-पाठ आदि का विशेष महत्व होता है. मकर संक्रांति को देशभर में अलग-अलग नामों के साथ मनाया जाता है. उत्तराखंड में जहां उत्तरायणी त्योहार के रूप में मनाया जाता है तो वहीं उत्तर प्रदेश में खिचड़ी, दक्षिण में मकर संक्रांति को पोंगल के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक, ज्योतिषीय और सांस्कृतिक नजरिए से भी खास होता है.
जानिए शुभ मुहूर्त:हिंदू धर्म में जहां पर सभी त्योहारों की गणना चंद्रमा की गणना पर तिथियों के अनुसार मनाये जाते हैं, वहीं मकर संक्रांति (Makar Sankranti festival) का त्योहार सूर्य पर आधारित पंचांग की गणना के आधार पर मनाया (Makar Sankranti auspicious time) जाता है. सूर्य जिस दिन धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. हर वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात 8 बजकर 45 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेगा. उदया तिथि 15 जनवरी को प्राप्त हो रही है. ऐसे में मकर संक्रांति इस साल 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी.
पढ़ें-कौवों के लिए बनाए जाते हैं खास पकवान, जानिए घुघुतिया के पीछे की पौराणिक कथा
स्नान का पुण्य काल: 15 जनवरी 2023 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शाम 5 बजकर 55 मिनट तक है. जबकि महा पुण्य काल 15 जनवरी को सुबह 7 बजकर 17 मिनट से सुबह 9 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक मकर संक्रांति पर उत्तराखंड में खिचड़ी संक्रांत, घुघुतिया त्योहार आदि नाम से मनाया जाता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण दिशा में प्रवेश करते हैं. इस दिन से विवाह, गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत संस्कार जैसे मांगलिक व शुभ कार्य पुनः शुरू हो जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन खासकर स्नान, दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन नदियों में स्नान करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
पढ़ें-कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा