उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षा बंधन 2019: राशि के अनुसार भाई की कलाई पर राखी बांधें बहनें, मिलेगा विशेष लाभ - हल्द्वानी न्यूज

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो राशि के अनुसार राखी के रंग का चुनाव करना चाहिए. वैसे तो राखी किसी भी रंग की हो प्यारी लगती है, लेकिन भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का चयन कर राखी बांधना काफी लाभदायक होता है. इस बार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के समय तक रक्षाबंधन मनाया जा सकता है.

raksha bandhan

By

Published : Aug 12, 2019, 8:59 PM IST

हल्द्वानीःभाई-बहनों के पवित्र और प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर है. इस बार यह त्योहार खास रहने वाला है. करीब 19 साल बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का एक साथ संयोग आया है. वहीं, ज्योतिषाचार्यों ने रक्षाबंधन पर राशि के मुताबिक विभिन्न रंग वाले राखी बांधने के उपाय बताए हैं. साथ ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पूजा करने की विधि भी बताई है. आइए आपको बताते हैं, ज्योतिषाचार्यों का क्या है कहना...

भाई की राशि के अनुसार ही चुनें राखी का रंग.

बता दें कि साल 2000 में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार एक साथ मनाया गया था. 19 साल के बाद फिर से यह संयोग आया है. रक्षाबंधन हर साल श्रावण महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने के लिए वचन देता है. यही पर्व भाई-बहन को हमेशा के लिए स्नेह के धागे से बांधती है.

ज्योतिष के अनुसार राखी को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. कई जगहों पर सावन पूर्णिमा के दिन जल देवता वरुण की पूजा की जाती है. इस दिन पंडित और ब्राह्मण पुरानी जनेऊ त्याग कर नए जनेऊ पहनते हैं. इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी ने Etv Bharat से बातचीत करते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाने के उपाय बताए हैं.

ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र 14 अगस्त को डोइवाला में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व, सैकड़ों महिलाएं बाधेंगी राखी

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रक्षाबंधन मनाया जा सकता है. साथ ही पूजा प्रातःकाल में शुभ है. उन्होंने कहा कि राखी का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है. द्वापर काल में श्रीकृष्ण के हाथ में चोट लगी थी तो द्रोपदी ने अपना चीर फाड़ कर उनके हाथों में बांधा था. उन्होंने द्रोपदी को बहन मानकर रक्षा का वादा किया था.

उन्होंने बताया कि विभिन्न राशि के अनुसार राखी के रंग का चुनाव करना चाहिए. वैसे तो राखी किसी भी रंग की हो प्यारी लगती है, लेकिन भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का चयन कर राखी बांधना काफी लाभदायक होता है. इसके लिए राशि के हिसाब से ही राखी का चयन करना बेहतर होता है.

राशियों के मुताबिक राखी के रंग-

  1. मेष राशि- लाल रंग की राखी धारण करना चाहिए. यह ऊर्जा का प्रतीक है.
  2. वृषभ राशि- सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. यह शांति प्रदान करती है.
  3. तुला राशि- सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. जो शांति का प्रतीक माना जाता है.
  4. मिथुन राशि- हरे रंग का राखी धारण करना चाहिए.
  5. कन्या राशि- हरा राखी धारण करना चाहिए.
  6. कर्क राशि- सफेद के साथ हरा और लाल राखी धारण करना लाभदायक होगा.
  7. सिंह राशि- लाल या गुलाबी राखी उत्तम रहेगा.
  8. धनु राशि- पीला राखी धारण करना लाभदायक रहेगा.
  9. मीन राशि- पीला राखी धारण करना शुभ रहेगा.
  10. मकर राशि- लाल के साथ-साथ सफेद रंग मिला हुआ राखी लाभदायक साबित होगा.
  11. कुंभ राशि- लाल के साथ सफेद रंग मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा.
  12. वृश्चिक राशि- इन राशि वालों को लाल राखी धारण करना चाहिए. जो क्रोध से मुक्ति दिलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details