हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का ऑडियो एक बार फिर से वायरल हुआ है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का वन तस्करों के साथ सांठगांठ और रिश्वत रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे मामले में प्रभागीय वन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही रेंजर को हल्द्वानी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के रेंजर आशीष मोहन तिवारी एक वन तस्कर से उसको बचाने और जेल नहीं जाने की एवज में ₹400000 रिश्वत की डिमांड की थी. जिसमें तस्कर द्वारा ₹200000 दे दिए गए हैं. यह नहीं रेंजर द्वारा तस्कर को ₹200000 और देने का दबाव डाला जा रहा है. फोन रिकॉर्डिंग ऑडियो में वन तस्कर और रेंजर के बीच करीब 18 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वन तस्कर पैसे देने में असमर्थता जता रहा है, लेकिन रेंजर 2 दिन के भीतर पैसे देने का दबाव बना रहा है.
पढ़ें-अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट